बलिया, संवाददाता : बलिया लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी बनाए गए सनातन पांडेय को जिलाधिकारी को सीधे धमकी देना महंगा पड़ गया। शहर कोतवाली पुलिस ने समाज के मध्य शत्रुता, घृणा व वैमनस्यता पैदा करने और लोकसभा चुनाव प्रक्रिया पर असर डालने आदि आरोपों में सनातन पांडे के खिलाफ में एफआईआर दर्ज की है।
सनातन पांडे ने मीडिया को दिए गए एक बयान में शनिवार को जिला प्रशासन को सीधी धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि इस बार जनता ने मुझे जिताया तो हमें कोई नहीं रोक पायेगा।
मतगणना में यदि किसी तरीके की धांधली की गई तो वहां से या तो मेरी लाश निकलेगी या कलेक्टर की लाश निकलेगी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।