बरेली, संवाददाता : जज का पालतू कुत्ता गायब करने के पर प्रकरण में पुलिस आरोपी डंपी की तलाश में जुटी है। वह घर पर ताला डालकर भागा हुआ है। वहीं कुत्ते का भी कोई पता नहीं चल सका है। जबकि, छानबीन में यह साफ हो गया कि उनके कुत्ते को डंपी ही ले गया है।
हरदोई में तैनात है जज
हरदोई में तैनात जज का कुत्ता गायब करने के प्रकरण में पुलिस सनसिटी फेस वन निवासी डंपी अहमद की तलाश में जुटी है। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि कुत्ते को वही ले गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाली तो इसमें कुत्ता डंपी के पीछे-पीछे जाते हुए दिख रहा है। जब डम्पी दुबारा वापस लौटा तो उसके पास कुत्ता नहीं था। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कुत्ता करीब छह माह का देसी नस्ल का है।
पुलिस ने डंपी की ससुराल सीबीगंज और दूसरी रिश्तेदारी पीरबहोड़ा में उसकी तलाश किया । पीलीभीत में भी दबिश दी पर डम्पी का कोई पता नहीं चल सका। इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह का कहना है कि छानबीन में यह पता चल गया है कि डंपी ही कुत्ते को ले गया है। डम्पी अपना मोबाइल फोन बंद कर रखा है। जल्द ही डम्पी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह था पूरा प्रकरण
हरदोई में तैनात सिविल जज की पत्नी परिवार समेत इज्जतनगर थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में रहती हैं। वह कुछ समय से बीमार चल रही हैं। पड़ोसी डंपी अहमद की पत्नी उनकी दोनों बेटियों को घर से बुलाकर ले गई। वहां डंपी दोनों बेटियों से अभद्रता करने लगा। बोला कि तुम्हारे कुत्तों ने मेरी पत्नी के पैर में काटा है। डंपी ने अपने दर्जन भर साथियों को बुला लिया।
न्यायाधीश की पत्नी ने पति को सूचना दी। न्यायाधीश ने सीओ को सूचना दी तो इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इससे पहले ही डंपी के साथी कुत्ते और कुत्ते के मालिक को निपटाने की धमकी देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया है कि डंपी अहमद ही जज का कुत्ता लेकर गया था।