हरिद्वार, संवाददाता : Haridwar news : हरिद्वार के आबादी वाले इलाकों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला जारी है। अब हाथी लोगों के घर मकान, वाहन और यहां तक कि खेतों को भी नुकसान पहुंचाने लगे हैं। बिल्केश्वर कॉलोनी में घुसे जंगली हाथियों ने एक मकान की दीवार में तोड़फोड़ कर डाली और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। साथ ही एक बाइक को हाथियों ने रौंद डाला।
वहीं जगजीतपुर क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया और सड़क मार्गों पर अफरातफरी का माहौल बना दिया। अलग अलग इलाकों में हाथियों के आतंक से लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी जिम्मेदार विभाग इन हाथियों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व हो या फिर वन विभाग, दोनों ही विभाग इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं कर पा रहे हैं।
रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हाथियों को आबादी में घुसने से रोकने के लिए गश्ती दल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जैसे ही हाथी, आबादी में घुसते हैं, उन्हें टीम द्वारा जंगल में खदेड़ दिया जाता है। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि हाथियों को देखकर भीड़ न जुटाएँ, उनकी फोटो वीडियो न बनाएं और दूरी बनाए रखें। आबादी में वन्यजीव दिखाई देते ही वन विभाग को सूचना दी जाए।
