कबीरधाम, संवाददाता : जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं। पहला सड़क हादसा चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह हुआ जहां पेड़ में ट्रक टकरा गया। इस हादसे में ट्रक के कंडक्टर की मृत्यु हो गई। वहीं दूसरा सड़क हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के हनुमंत खोल के पास हुआ जहां बारातियों से भरी बस पलट कर सीधे 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
इस हादसे में 6 लोग घायल हैं। दोनों हादसे जंगल के मध्य में हुए।
चिल्फी थाना क्षेत्र की बात करें तो नेशनल हाईवे 30 स्थित ग्राम पगवाही के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। यह ट्रक दिल्ली से विशाखापट्टनम सामान लेकर जा रहा था। चालक और कंडक्टर दोनों मुरैना (एमपी) के रहने वाले हैं। मृतक का नाम सीनू कुमार है। घायल ट्रक चालक का नाम अफिया राठौर है, जिसका उपचार बोड़ला के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
लोरमी से जा रहे थे शहडोल
दूसरा सड़क हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के हनुमंत खोल के पास हुआ है। थाना प्रभारी चुरेन्द्र ने कहा कि बस क्रमांक सीजी 09-JQ-5297 में करीब 55 लोग लोरमी, जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़) से शहडोल (एमपी) बारात जा रहे थे। दोपहर करीब दो बजे बस खाई में जा गिरी। छह लोग घायल है, जिन्हे कुकदूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
राहत की बात हैं कि किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है। कहा जा रहा है कि वाहन का कंप्रेसर पाइप फटने से चढ़ाव में बस नहीं चढ़ पायी और रिवर्स होकर खाई में गिर गयी है। बस चालक व कंडक्टर मौके से भाग गए है। इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रहीं है।