नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : Father-Daughter Video Viral : पिता और बेटी का रिश्ता बेहद खास होता है। उनके लिए बेटियां जान से भी ज्यादा प्यारी होती हैं। शायद यही वजह है कि अपनी लाडली को देखने भर से उनकी पूरी थकान मिट जाती है। इन दिनों कुछ ऐसा ही वायरल वीडियो में देखने को मिला है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता थकावट से चूर होकर घर लौटता है। इन सबके बीच प्यार और खुशियों भरा नजारा देख पल भर में उसकी दिन भर की थकान गायब हो जाती है। वीडियो दिल जीत लेने वाला है।
बेटियों संग झूमे पिता
इस में एक पिता और उसकी दो बेटियों का बड़ा ही प्यारा और खूबसूरत रिश्ता नजर आ रहा है। वीडियो में दिखा कि पिता काम खत्म कर घर लौटते हैं। उनके हाथ में झोला है और काफी थके हुए है। दरवाजा खुलते ही घर के अंदर से गाना बजने लगता है। गाने की आवाज सुन पिता का चेहरा खिल जाता है।
खुशियों से भर गया घर
इसके बाद घर में मौजूद बेटियां ‘आपके आ जाने से…’ गाने पर थिरकने लगती हैं। बच्चों के साथ पिता खुद भी नाचने लगते हैं और पूरा माहौल खुशियों से भर जाता है। वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
नेटिजंस ने यूं लुटाया प्यार
वीडियो को X पर @Ramraajya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे खबर लिखे जाने तक 238.8K व्यूज मिल चुके हैं। जबकि कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, ‘बाप को सबसे ज्यादा मोहब्बत बेटियां ही करती हैं, बहुत अच्छा स्वागत किया इन बच्चियों ने अपने पिता का।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘स्वर्ग से सुंदर घर! खुशियों से भरा-पूरा परिवार। बेटियों ने पिता की सारी थकान दूर कर दी।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘बहुत खूबसूरत वीडियो है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘बेटीया ऐसी होती है।’
