Kamakhya Express के 11 डिब्बे बेपटरी, नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास हादसा

KAMAKHYA-EXPRESS

कटक, न्यूज डेस्क : Kamakhya Express Train Derailed : ओडिशा में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर है। बताया गया कि ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। अब तक किसी यात्री के घायल होने की खबर है। अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। रेल मंत्रालय ने भी मामले पर नजर बना रखी है।

ओडिशा से रेल हादसे की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि यहां कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है। घटना कितनी गंभीर है? इसका पता अब तक नहीं चल पाया है।

सुबह 11.54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में हुआ हादसा
एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को ओडिशा के कटक जिले में कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। सुबह 11.54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में एसएमवीटी बंगलूरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

जानकारी के मुताबिक, हेल्पलाइन 8455885999 और 8991124238 शुरू कर दी गई हैं। फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।

कोई भी घायल नहीं हुआ, सभी यात्री सुरक्षित : सीपीआरओ
ट्रेन के पटरी से उतरने पर ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा बोले , ‘हमें 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली है। अब तक हमें जानकारी मिली है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।’

ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में असम
हादसे के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मुझे ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना की जानकारी है। सीएमओ असम ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है। हम प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करेंगे।’

जांच के कारण पता चलेगा
अशोक कुमार मिश्रा बोले कि जहां तक हमें जानकारी मिली है, दुर्घटना राहत ट्रेन, आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं। डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम, ईसीओआर और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जांच के बाद हमें पटरी से उतरने का कारण पता चलेगा। हमारी पहली प्राथमिकता मार्ग पर प्रतीक्षा कर रही ट्रेनों को डायवर्ट करना और बहाली का कार्य शुरू करना है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World