कानपुर,संवाददाता : मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस बार लगभग रोजाना ही औसत से ज्यादा बारिश हो रही है। कानपुर में देर रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट होने के बाद भी ज्यादा बारिश नहीं हुई।
कानपुर में बुधवार को 7.4 मिमी बारिश की गई रिकॉर्ड
कानपुर में लगातार घने बादल होने के बावजूद महानगर में कहीं बूंदाबांदी, तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। बुधवार को सुबह से लेकर देर शाम तक अलग-अलग समय में मात्र 7.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 16 जुलाई तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल बने रहने की संभावना है। कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। इस बीच बुधवार को दिन में बादलों के बीच धूप होने से उमस ज्यादा रही। हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 98 और न्यूनतम 64 प्रतिशत रिकार्ड की गई।
विवि के मौसम विज्ञान विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है। महानगर के आसपास यह कम सक्रिय रहेगा, जबकि पूर्वांचल में इसका प्रभाव अधिक देखने को मिलेगा। शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होगी। इस दौरान गरज के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी
डॉ. पांडेय के अनुसार इस बार पूरे जुलाई तक बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर चलेगा, लेकिन तेज बरसात नहीं होगी। वहीं उत्तर प्रदेश में आज भी 31 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक जिलों में 16 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा।
प्रदेश के समस्त हिस्सों में रुक-रुककर बारिश
उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश ने माहौल खुशनुमा कर दिया है। अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। वहीं कई जिलों में सामान्य से ऊपर बारिश होने के कारण आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें, तो बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। मंगलवार यानी आज भी कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।