कानपुर, संवाददाता : महाराजपुर के बहादुरखेड़ा गांव निवासी किसान धीरेंद्र निषाद का चार वर्षीय छोटा बेटा अभिनव अपने बड़े भाई आयुष और पड़ोसी के बेटे केशन के साथ बुधवार सुबह खेल रहा था। तभी पड़ोसी अरुण अपनी पिकअप तेजी से बैक करने लगा इस पर सभी बच्चे डरकर भागे इस दौरान पिकअप के पिछले पहिए की चपेट में आकर चार वर्षीय मासूम अभिनव की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर मां प्रेमा और स्वजन बाहर की ओर दौड़े।
बेटे का शव देखकर मां रो-रोकर बेसुध हो गई जिन्हें स्वजन ने संभाला। आरोपित पिकअप चालक अरुण को लोगों ने पीटकर पुलिस को सौंप दिया। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित पिकअप चालक को हिरासत में लिया गया है। स्वजन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।