कानपुर, संवाददाता : वर्षा अब और होगी , गंगा के मैदानी इलाकों में बादल नीचे उतर आये है। मौसम विभाग ने कानपुर इलाके समेत प्रदेश के पूर्वी हिस्से में वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। वर्षा में तेजी आएगी, लेकिन बारिश स्थानीय स्तर पर कहीं बहुत ज्यादा और कहीं कम होगी। एक साथ लगातार कई क्षेत्रों में वर्षा स्थिति बनने की उम्मीद कम है।
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आने वाली हवाएं तेज हो गई हैं। हवा में नमी की मात्रा 91 फीसदी हो गई है। सीएसए की मौसम वेधशाला में गुरुवार को 44.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। बादलों का झुंड जो अभी तक काफी ऊंचाई पर थे वह अब नीचे आ गए है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि निचले स्तर के बादल बारिश लाते हैं। ऊंचाई पर बादलों के रहने से तापमान घटता है लेकिन बारिश नहीं होती। अब कानपुर परिक्षेत्र में बारिश तेज होने की संभावना है। माहौल में नमी बढ़ने और बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य औसत से कम हो गया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा है।