Meerut : Kanwar में दादी को बैठाकर ले जा रहे ‘कलयुग के श्रवण कुमार’

kanwar-yatra-2025

मेरठ, आलोक त्यागी : हरियाणा के दो पोते विशाल और जतिन अपनी 70 वर्षीय दादी को पालकी में बैठाकर हरिद्वार से बहादुरगढ़ तक कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। एक तरफ दादी, दूसरी तरफ गंगाजल… यह संतुलन देखकर हर कोई कह रहा है- ऐसे पोते सबको मिलें।

सावन माह की कांवड़ यात्रा में अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं। शिव भक्त कांवड़िये तीर्थनगरी हरिद्वार से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए अपनी कांवड़ में पवित्र गंगा जल भरकर ला रहे हैं। इसी कड़ी में बड़ौत-बुढ़ाना कांवड़ मार्ग से दो शिवभक्त कांवड़िये ‘कलयुग के श्रवण’ कुमार के रूप में भड़ल गांव में पहुंचे हैं। जिन्होंने पालकी कांवड़ में एक तरफ अपनी 70 वर्षीय बुजुर्ग दादी को बैठाया हुआ है और दूसरी तरफ उनके वजन के बराबर गंगाजल रखकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं इस श्रवण कुमार की कांवड़ को देखकर हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है।

विशाल और जतिन दादी राजबाला को कंधों पर पालकी में बैठाकर लाए

सावन माह की शुरुआत होते ही हरिद्वार से शिवभक्त कांवड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है। वहीं शुक्रवार को बड़ौत-बुढ़ाना कांवड़ मार्ग पर अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं। कोई कांवड़िया अपने अलग अंदाज में हरिद्वार से कांवड़ ला रहे हैं। वहीं हरियाणा झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के रहने वाले कलयुग के श्रवण कुमार बने दो पोते विशाल और जतिन अपनी 70 वर्षीय दादी राजबाला को कंधों पर पालकी में बैठाकर लाए हैं, जिसमें एक तरफ पलड़े में उनकी दादी राजबाला हैं। दूसरी तरफ उनके बराबर गंगाजल है।

दादी के दोनों पोतों विशाल और जतिन ने बताया है। वह अपनी दादी राजबाला को अपने घर से 21 जून को हरिद्वार लेकर पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपनी दादी को तीर्थ स्थल के दर्शन कराए और उसके बाद उन्होंने हर की पैड़ी पर गंगा स्नान कराकर अपनी श्रवण कुमार वाली कांवड़ उठाई थी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दादी ने अपनी इच्छा जाहिर की थी।

उनकी इच्छा को पूरी करने के लिए दोनों भाइयों ने पिछले वर्ष भी संकल्प लेकर उन्हें यात्रा कराई थी। अबकी बार उनकी यह दूसरी कांवड़ है। उन्होंने बताया जगह-जगह लोग उनका स्वागत भी कर रहे हैं। वहीं हर कोई इन दोनों भाइयों की अपनी दादी के प्रति सेवा भाव देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

ऐसे पोते सब को दे भगवान-दादी राजबाला

अपने दोनों पोतों जतिन और विशाल के साथ हरिद्वार से बहादुरगढ़ हरियाणा तक पालकी में बैठकर यात्रा कर रहीं राजबाला ने कहा कि इतने लम्बे सफर की यात्रा करा रहे हैं। गर्व है कि मुझे ऐसे पोते मिले हैं। जब इनकी लोग प्रशंसा करते हैं तो मेरा मन बहुत खुश होता है। भगवान ऐसे पोते सभी को दें।

दादी ने ही बचपन से पालन पोषण कर इस लायक बनाया
हरिद्वार से अपनी दादी को पालकी कांवड़ में अपनी दादी को कांवड़ यात्रा करा रहे विशाल ने बताया कि उनके पिता अनिल कुमार अयोध्या में रहते हैं और वहीं नौकरी करते हैं।

विशाल ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई की, उसके बाद वह कपड़े का कार्य करते हैं। आत्मनिर्भर होने के बाद वह अपनी दादी की हर इच्छा को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया बचपन से उनकी दादी ने उनका पालन पोषण कर इस काबिल बनाया है। अब हमारा फर्ज है कि हम उनकी हर इच्छा पूरी करें और उनकी सेवा करें।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World