इस्लामाबाद,एजेंसी : पाकिस्तान में खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छूने के बाद अब दूध का संकट उत्पन्न होने जा रहा है। दाम बढ़ाए जाने की मांग को लेकर दुग्ध विक्रेताओं ने प्रदर्शन कर सोमवार से दूध खरीद बंद करने की घोषणा की है। इससे सब्जी और चीनी के बाद अब कराची में दूध की भी किल्लत हो जाएगी।
दूध विक्रेताओं और फर्म मालिकों के बीच तनाव
दूध के दाम को लेकर दूध विक्रेताओं और फर्म मालिकों के बीच तनाव चल रहा है। प्रशासन ने प्रति लीटर 180 पाकिस्तानी रुपये दूध का दाम तय कर रखा है, लेकिन खुदरा दूध विक्रेता कीमत ज्यादा वसूल रहे हैं। कराची के विभिन्न भागों में 220 रुपये प्रति लीटर तक दूध मिल रहा है।
अनिश्चितकाल के लिए बंद होगी बिक्री
पिछले सप्ताह दूध खुदरा विक्रेता कल्याण संघ ने कहा था कि वे पूरे महानगर में सोमवार से अपने बिक्री केंद्रों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे। दाम बढ़ाने की मांग को लेकर खुदरा विक्रेता संघ ने सोमवार को कराची प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शन किया। संघ