नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेली वर्ल्ड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। बिग बॉस सीजन 15 में दोनों की मुलाकात हुई थी और वहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हो गई थी। उनकी केमिस्ट्री इस कदर लोगों को पसंद आई कि फैंस ने उनका नाम तेजरन रख दिया। तब से दोनों अपने बॉन्ड से दिल जीतते आ रहे हैं।
मगर पिछले कुछ समय से करण कुंद्रा और तेजस्वी के ब्रेकअप को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। दो हफ्ते पहले कपल के ब्रेकअप की खबरें खूब चर्चा में रहीं। जबकि ,अभिनेता ने रोमांटिक फोटोज शेयर कर सारी खबरों को खारिज कर दिया था। बीते दिन एक बार फिर ब्रेकअप की खबरें आईं और अब तेजस्वी ने अपने पोस्ट से सब साफ कर दिया है।
लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रहे करण-तेजस्वी
ब्रेकअप रूमर्स के बीच तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण कुंद्रा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में कपल लंदन में वेकेशन एन्जॉय करता हुआ नजर आ रहा है। एक तस्वीर में तेजस्वी, करण के कंधे पर सिर रखकर खिलखिला रही हैं।
एक फोटो में करण और तेजस्वी लंदन ब्रिज के सामने एक-दूसरे की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। एक फोटो में दोनों रोमांटिक पोज दे रहे हैं।