काशी-तमिल बंदिशों के मोह में बंधे नजर आए दर्शक

kashi-tamal-sagamama

काशी, संवाददाता : Kashi Tamil Sangamam 2025: काशी तमिल संगमम के दाैरान वाराणसी आने वाले मेहमानों का भव्य स्वागत किया जा रहा है। विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन की विशेष व्यवस्था की गई है।

नमो घाट की सीढि़यों पर बैठे तीन हजार दर्शक कभी काशी तमिल मंगल बंदिशों के मोह में बंधे तो कभी विरह-वेदना की रचना में रचे नजर आए। संगमम 4.0 के चौथे दिन शनिवार को विरह-वेदना से लेकर मांगलिक अवसरों के लोकगीतों और नृत्यों का मिलाप हुआ। 

सबसे पहले विष्णु यादव और ग्रुप ने बनारस बम-बम बोले…, काशी भ्रमण और मोदी जी के बनल सरकार बा… जैसे बिरहा गाए तो दर्शक घंटों नाचते रह गए। बिरहा आम तौर पर विरह-वेदना या विदाई के अवसर पर ही गाया जाता है लेकिन विष्णु यादव ने इसे खुशी के गीत में तब्दील कर गाते हुए दर्शकों तक पहुंचाया तो इस अंदाज ने उनका खूब मनोरंजन किया। 

लोकगीत ‘कुंभी’ की प्रस्तुति भी खूब सराही गई

दूसरी ओर केरल और तमिलनाडु में शादी ब्याह और बुवाई जैसे मांगलिक कार्यों में गाई जाने वाली लोकगीत ‘कुंभी’ की प्रस्तुति भी खूब सराही गई। रविचंद्रन और उनकी टीम के वाद्यों और नर्तकियों का तालमेल इतना बेहतर था कि हर कोई थिरकने पर मजबूर हो गया। ये कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति थी। 

राम भजन और मुरली मनोहर कथक की प्रस्तुति: दूसरी प्रस्तुति लेकर आए शुभम त्रिपाठी और दल ने गणेश वंदना की। इसके बोल थे गौरी के पुत्र, अभिमान रहेगा…, जय भोले जय भोले शंकर… थे। वहीं रविचंद्रन की टीम ने कोलट्टम लोक नृत्य पर तीसरी प्रस्तुति दी। काशी की रंजना उपाध्याय और टीम ने कथक की प्रस्तुति देकर लोगों को मुग्ध कर दिया। 

राम भजन और मुरली मनोहर पर कथक की प्रस्तुति दी। नृत्य का समापन तराना से हुआ। पांचवीं प्रस्तुति लेकर पहुंचे रविचंद्रन और टीम ने तमिलनाडु और केरल में प्रसिद्ध कुंभी लोक नृत्य करके लोगों को अपना मुरीद बना लिया। ये कार्यक्रम उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज और दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र तंजावूर की ओर से कराया जा रहा है।

काशी तमिल संगमम के तहत शनिवार को नमो घाट पर तमिल साहित्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आए दल ने स्टालों का अवलोकन किया और तमिल साहित्य की पुस्तकें आदि देखी। तमिल महापुरुषों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ओडीओपी के स्टाल पर प्रदर्शित चीजों को देख प्रभावित हुए।

काशी तमिल संगमम का तीसरा समूह शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। तृतीय समूह के आगमन पर काशी विश्वनाथ मंदिर के अधिकारियों ने डमरू दल और पुष्पवर्षा के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत के उपरांत  सदस्यों को मंदिर प्रशासन द्वारा काशी विश्वनाथ धाम के भव्य कॉरिडोर का भ्रमण करवाया गया।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World