नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी नजर आते हैं। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन द्वारा टेलीविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट करते हैं। 14 सीजन हिट होने के उपरांत अब इस शो का 15वां सीजन चल रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट अपनी ज्ञान से हॉट सीट तक पहुंचते हैं और उसके बाद सवालों का सही जवाब देकर 7 करोड़ तक की धन राशि जीत सकते हैं।
नवरात्रि चल रहे हैं। ऐसे में जब यह शो भी इस हफ्ते खास नवरात्रि के दिन होने वाला है। इस बार अमिताभ बच्चन शो में कई एथनिक लुक में दिखाई देंगे । इसके साथ ही उन्होंने शो का आगाज भी माँ दुर्गा के आशीर्वाद से किया।
अमिताभ बच्चन का नवरात्र लुक
यह हफ्ता बेहद खास होने वाला है। इस नवरात्रि वीक में बिग बी एथनिक कपड़े जैसे कुर्ता-पजामा, अचकन-धोती, एक सूट और साउथ इंडियन कपड़ें पहने नजर आने वाले हैं। ऐसे में यह शो दर्शकों के लिए भी काफी खास रहने वाला है। शो के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बी कहते हैं ‘नवरात्रि का शुभ आरंभ हो चुका है। ज्ञान,विद्या संस्कृत और कला जिनके अलग-अलग रूप हैं। आज वो देश के रंग हैं। बिग बी बोले मैं भी अपने आप को इसमें रंगने की कोशिश किया है। बोलो जय अम्बे मात की’।