कानपुर,संवाददाता : कब्जे से जमीन खाली करने के साथ ही प्राधिकरण के आठ आवंटियों को स्थल पर कब्जा दे दिया गया। अन्य भूखंडों को आवंटन के लिए उपाध्यक्ष ने नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस अभियान में लगभग 1800 वर्ग मीटर भूमि कब्जे से खाली कराई गई।
कानपुर में केडीए ने शनिवार को बूढ़पुर मछरिया में बुलडोजर चलाकर करीब 5.5 करोड़ की जमीन खाली कराई। इस जमीन पर भूमाफिया मनोज यादव का कब्जा होने की बात कही जा रही है। कड़ा जोन-चार के अधिशासी अभियंता आरके पांडे ने बताया कि बूढ़पुर मछरिया में विकास प्राधिकरण के 44 ईडबलूएस प्लॉट में मनोज यादव द्वारा कई वर्षों से कब्जा कर रखा था।
मनोज यादव के कब्जे से जमीन खाली कराने के साथ ही प्राधिकरण के 8 आवंटियों को स्थलीय कब्जा दे दिया गया। दूसरे भूखंडों को आवंटन के लिए उपाध्यक्ष ने नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस अभियान में लगभग 1800 वर्ग मीटर भूमि कब्जे से खाली कराई गई। अधिशासी अभियंता आर के पांडेय के अगुवाई में संबंधित थाना पुलिस के सहयोग से छूडाई गयी । इसकी अनुमानित लागत लगभग 5.5 करोड़ है।