Magh Mela : खाक चौक की परंपरा, भूमि पूजन के साथ विवाद शांत

prayagraj-magh-mela

प्रयागराज, संवाददाता : Magh Mela Prayagraj news : माघ मेला क्षेत्र में खाक चौक की बसावट को लेकर उपजा विवाद रविवार को संतों और मेला प्रशासन की लंबी बातचीत के बाद शांत हुआ। खाक चौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री जगदगुरू संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने दोपहर बाद मंत्रोच्चार के बीच अपने पारंपरिक शिविर स्थल पर भूमि पूजन किया।

माघ मेला क्षेत्र में खाक चौक की बसावट को लेकर उपजा विवाद रविवार को संतों और मेला प्रशासन की लंबी बातचीत के बाद शांत हुआ। खाक चौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री जगदगुरू संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने दोपहर बाद मंत्रोच्चार के बीच अपने पारंपरिक शिविर स्थल पर भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के साथ यह संकेत मिला कि धार्मिक परंपरा को निभाते हुए अब खाक चौक के साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। प्रशासन के अनुसार सोमवार से शिविरों के लिए जमीन आवंटन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

माघ मेला में खाक चौक का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां साधु-संत पारंपरिक तप, साधना और प्रवचन की व्यवस्था करते आए हैं। मेला क्षेत्र बदलते भूगोल, गंगा की धारा और हर वर्ष होने वाले कटान के कारण प्रभावित होता रहा है, लेकिन खाक चौक की बसावट सदैव धार्मिक मर्यादा को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती रही है।

जमीन आवंटन को लेकर संतों का आग्रह है कि उन्हें वही स्थान मिले जो वर्षों से उनके अखाड़ों और परंपराओं के अनुरूप रहा है

इसी कारण, जमीन आवंटन को लेकर संतों का आग्रह है कि उन्हें वही स्थान मिले जो वर्षों से उनके अखाड़ों और परंपराओं के अनुरूप रहा है। मेला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि इस वर्ष गंगा और संगम क्षेत्र में कटान अधिक होने के कारण कई हिस्से प्रभावित हुए हैं। एसडीएम विवेक शुक्ला ने कहा कि यही वजह है कि भूमि का पुनर्विन्यास करना पड़ा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि खाक चौक को यथा संभव उसी पारंपरिक क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा, जहां त्रिवेणी के दक्षिण से अक्षयवट के उत्तर तक बसावट होती आई है।

दलदल वाली भूमि को लेकर पैदा हुई संतों की नाराजगी

सतुआ बाबा ने मेला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई कि साधु-संतों को दूर और दलदल वाली भूमि दी जा रही है, जबकि सामाजिक संस्थाओं को अपेक्षाकृत ऊंची और सुरक्षित जमीनें आवंटित होती रही हैं। उनका कहना है कि धार्मिक परंपरा को बनाए रखने के लिए संतों की बसावट ऐसी जगह होनी चाहिए जहां उनके प्रवचन, भंडारा और साधना में कोई बाधा न आए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेला प्रशासन साधु-संतों को दलदल में जमीन देना चाहता है। ऐसा हम होने नहीं देंगे। आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री को भी साधु-संतों की पीड़ा से अवगत कराएंगे।

भूमि पूजन ने दी धार्मिक शांति का संदेश

हालांकि विवाद अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन भूमि पूजन के बाद वातावरण में धार्मिक शांति और मेला तैयारियों की गति पुनः सामान्य दिखाई दी। खाक चौक के साधु-संतों, मेला अधिकारी ऋषिराज, अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न भूमि पूजन से यह संकेत मिला कि माघ मेला की परंपरा, आस्था और संतों की तप-परंपरा को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि अंतिम आवंटन के बाद संतों की चिंताओं का कितना समाधान होता है और माघ मेला अपनी गरिमा और पवित्रता के साथ सुचारु रूप से संपन्न होता है।

महावीर मार्ग होते मनसैता तक खाक चौक को जमीन दिए जाने पर सहमति बन गई है। सतुआ बाबा ने विधिवत भूमि पूजन भी कर लिया है। – ऋषिराज, मेला अधिकारी

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World