नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : ‘एनिमल’ के विलेन बॉबी देओल ने 27 जनवरी को अपना 55वां जन्मदिन मनाया। उनके इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए मेकर्स ने उनकी आने वाली फिल्म ‘कंगुवा’ से अभिनेता का पहला लुक जारी किया। इस फिल्म के साथ ही अभिनेता साउथ में डेब्यू करने जा रहे हैं और वो भी विलेन बनकर।
खतरनाक अंदाज में दिखे -बॉबी
पोस्टर में देखने को मिला था कि बॉबी लंबे, बिखरे बाल और खून के निशान वाली हड्डियों का हार पहने नजर आए थे। मजेदार बात यह है कि कंगुवा मूवी में बॉबी सुपरस्टार सूर्या के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। इस फिल्म में वह उदरिन की भूमिका में दिखाई देंगे। बॉबी ने सूर्या को लेकर बड़ी बात कही है।
सूर्या को लेकर क्या बोले बॉबी
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, बॉबी देओल ने अपने जन्मदिन वाले दिन मीडिया से बातचीत की और अपनी आगामी फिल्म के मुख्य स्टार सूर्या के बारे में सकारात्मक बात की और उन्हें विनम्र और जमीन से जुड़ा बताया।
बॉबी ने कहा, ‘सूर्या के साथ काम करना, जो बहुत विनम्र और जमीन से जुड़े हुए हैं। इतना कमाल का एक्टर है, वो स्टंट खुद करता है और बस उसे सेट पर रहना पसंद था। खत्म हो गई है फिल्म, आएगी इसी वर्ष , डेट पक्का मालूम नहीं है मुझे, लेकिन यह मेरी अगली रिलीज है’।
खलनायक बनकर छा गए बॉबी
बॉबी देओल ने बॉलीवुड में वर्ष 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्म किया , जिसमें हीरो की भूमिका निभाई। जबकि , उन्हें इससे कोई खास पहचान नहीं मिली। लंबे समय के बाद बॉबी देओल फिर से वापसी की और ‘आश्रम’ सीरीज से बतौर विलेन बने दिखे।
इसके बाद हाल ही में वह रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ में अबरार की भूमिका निभाकर इंडस्ट्री में छा गए। ‘एनिमल’ के बाद अब बॉबी ‘कंगुवा’ में विलेन बनकर नजर आएंगे।
