मऊ, प्रमोद कुमार तिवारी : रविवार राष्ट्रीय खेल दिवस-25 समापन के उपलक्ष्य में खेल निदेशालय, लखनऊ के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय मऊ द्वारा 29 से 31 अगस्त तक डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में वृहद खेल एवं फिटनेस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय जूनियर बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता, “संडे ऑन साइकिल” अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली तथा जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

साइकिल रैली को जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी एवं डॉ. एस.सी. तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ की टीम ने सत्यराम जनता इंटर कॉलेज, कल्याणपुर को 14-08 से हराकर खिताब जीता। साथ ही खेल संघों और चैंपियन खिलाड़ियों के बीच “खेल शक्ति के माध्यम से एक स्वस्थ, समावेशी और भारत निर्माण के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता” विषय पर वाद-विवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रमोद राय, उपाध्यक्ष जिला वॉलीबॉल संघ, विशिष्ट अतिथि पी.एन. सिंह, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ व राधेश्याम मौर्य, सदस्य जिला पंचायत ने विजेताओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर ओमेंद्र सिंह, लल्लन यादव, कृष्ण प्रताप सिंह, अंबुज दुबे, संजय सिंह सहित जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। अंत में क्रीड़ाधिकारी डी.पी. सिंह ने सभी अतिथियों एवं जनपद वासियों का आभार व्यक्त किया।