कानपुर ,संवाददाता : नवाबगंज थानाक्षेत्र के लक्ष्मनपुरवा गांव में बुधवार शाम खेत में भरे बाढ़ के पानी में डूबकर किसान रामपाल (45) की मौत हो गई। बड़े भाई रामनाथ ने बताया कि रामपाल आठ भाइयों में तीसरे नंबर का था। वह बुधवार की रात 8:30 बजे खाना खाकर टहलकर आने की बात कहकर निकला था। देर रात तक घर नहीं लाैटने पर तलाश की लेकिन कुछ नहीं पता चला।
सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव देखा तो परिजनों को जानकारी दी। प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि घर से 200 मीटर की दूरी पर घटना हुई है। खेत में लगभग 10 फीट पानी भरा है।
आशंका जताई जा रही है कि पानी नापने खेत में उतरा होगा और डूब गया होगा। पुलिस ने शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। वहीं, पीएम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।