अनूपपुर, संवाददाता : अनूपपुर में एक अलग ही प्रकरण सामने आया है। खुले में मांस विक्रय पर कार्रवाई के लिए गई टीम से जब्त मांस को व्यापारी लेकर भाग गया। टीम को धमकाया भी है। अब नगर पालिका की टीम ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को वार्ड क्रमांक 10 स्थित ऊजीर बगीचा के पास रह रहे सुनील कुमार राने पिता रामगुलाम द्वारा अवैध रूप से खुले में सूअर के मांस की बिक्री की जा रही थी। जिस पर जब्ती की कार्रवाई करने नगर पालिका कार्यालय से टीम मौका स्थल पर गया हुआ था। वाहन में रखकर जैसे ही मांस को नष्ट करने के लिए लाया जा रहा था तभी व्यापारी ने ट्रैक्टर पर चढ़कर चालक को धमकाया और जब्त मांस को अपने साथ लेकर भाग गया। इस प्रकरण में नगर पालिका ने व्यापारी द्वारा किए गए इस कृत्य पर कोतवाली पुलिस को पत्र लिखते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
अभी तक दर्ज नहीं हुई एफआईआर
नगर परिषद अनूपपुर के सीएमओ अनंत धुर्वे का कहना है कि कार्रवाई में इस तरह की घटना सामने आई थी। हमारे द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को पत्र जारी किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोतवाली द्वारा इस पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।