इटावा,संवाददाता : वृद्ध किसान की हत्या की जानकारी मिलने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। पुलिस अधिकारियों ने परिवार वालो से पूछताछ किया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इटावा जिले के सैफई में घर के बाहर सो रहे वृद्ध किसान के सिर पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। सुबह जब परिवार वालो ने शव को देखा, परिवार के लोग रोने लगे । हत्या की सूचना थाना पुलिस को दिया गया । मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दिया है।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, ग्राम हरदोई निवासी किसान साहब सिंह (60) पुत्र राजाराम बुधवार रात घर के बाहर बने चबूतरे शेड के अंदर सो रहा था। रात में अज्ञात बदमाशों ने साहब सिंह के सिर पर धारदार हथियारों से वार कर दिया।
इससे वृद्ध किसान की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना का पता परिवार वालो को गुरुवार की सुबह लगा। पीड़िता के रोने की आवाज सुनकर वहां काफी संख्या में गांव वाले एकत्र हो गए। जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच किया ।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस अधिकारियों ने परिवार वालो से पूछताछ किया है। मृतक के परिवार की आर्थिक स्थितियां कमजोर हैं। पत्नी की काफी वर्ष पहले मौत हो गई थी। घर में 13 वर्ष की उसकी बच्ची रहती थी। मृतक का बेटा बाहर प्राइवेट नौकरी करता है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।