लखनऊ, शिव सिंह : कोतवाली पीजीआई में किसान यूनियन के नेता पर लेखपाल द्वारा दर्ज करवाए गये मुकदमे से नाराज किसान यूनियन ने जमकर विरोध किया और नारेबाजी भी की। आरोप है कि किसान नेता पर लेखपाल ने फर्जी मुकदमा लिखवा कर पांच लाख की धन उगाही का प्रयास किया है।
पीजीआई कोतवाली में बीती एक मार्च को लेखपाल राजेंद्र कुमार यादव ने खसरा संख्या 3429 की नवीन परती की जमीन के 3000 वर्गफुट भूभाग पर स्थानीय निवासी एवं किसान नेता अतुल मौर्य पर रोकने के बावजूद जबरन निर्माण करवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया।
किसानों ने दर्ज किये गये मुकदमे का पुरजोर विरोध करते हुए सालेहनगर में किसानों की सभा बुलाई,एकत्रित हुए सैकड़ों की संख्या में किसानों ने लेखपाल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।आरोप है कि लेखपाल ने आबादी की भूमि को गलत नापी कर नवीन परती घोषित कर दिया है।लेखपाल पर किसानों ने पांच लाख की रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है।
किसानों के कार्यक्रम में नगरनिगम की राजस्व टीम के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण सचिव,नायब तहसीलदार सरोजनीनगर एवं एसीपी कैंट ने पहुंच कर किसानों की समस्याओं को सुना एवं किसानों द्वारा दिये गए ज्ञापन के सन्दर्भ में समस्याओं को जल्द से जल्द निवारण करवाने का आश्वासन दिया।