लखनऊ, शिव सिंह : भारतीय किसान यूनियन(अरा०) लोकतांत्रिक राष्ट्रीय संगठन द्वारा ओमैक्स पर लगाए गये आरोपों का खंडन किया है। बीते शनिवार को किसान यूनियन ने रायबरेली रोड की ओमेक्स मैट्रो सिटी में विशाल धरना प्रदर्शन किया था, धरने के दौरान मौजूद अधिकारियों को किसान यूनियन ने अपना मांग पत्र सौंपा था।किसानों ने अपने मांग पत्र में ओमेक्स गर्व बिल्टेक प्रा०लि० पर गंभीर आरोप लगाए थे। सोमवार को ओमेक्स गर्व बिल्टेक के प्रसाशनिक अधिकारियों ने प्रेस वार्ता की।
किसान यूनियन द्वारा ओमेक्स पर नहर पाटने के लगाए गये आरोप पर ओमेक्स के अधिकारियों ने बताया कि कल्ली माइनर पर सड़क का निर्माण सिंचाई विभाग से अनुमति प्राप्त कर किया गया है।भूमि अधिग्रहण करने के आरोप पर ओमेक्स का दावा है कि अधिग्रहण नहीं उक्त भूमि को पुनर्ग्रहण के माध्यम से हाइटेक योजना के विकास के लिए दिया गया है एवं कंपनी द्वारा हाइटेक टाउनशिप योजना का विकास लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्र के अनुसार क्रय की गई अथवा नियमानुसार पुनर्गृहीत भूमि पर ही किया जा रहा है।
ओमेक्स के प्रसाशनिक अधिकारी मनोज का कहना है कि कंपनी के ऊपर लगाए गए समस्त आरोप आधारहीन और राजनीति से प्रेरित है।