किसानों को प्रतिष्ठित निजी कंपनियां स्टॉल लगाकर उपलब्ध कराएंगी बीज

mau-news

मऊ, संवाददाता : उद्यान विभाग जनपद मऊ द्वारा किसानों को नवीन कृषि पद्धतियों की जानकारी के साथ-साथ राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु नई पहल की जा रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं अनुसूचित जाति के किसानों हेतु औद्यानिक विकास की योजना में विभागीय पोर्टल पर आवेदन उपरांत एवं चयनित सैकड़ो किसानों को योजना के अंतर्गत संकर टमाटर, संकर मिर्च, संकर फूलगोभी, पातगोभी, शिमला मिर्च एवं कद्दू वर्गीय फसलों के खेती कार्यक्रम में ₹ बीस हजार प्रति हेक्टेयर की सीमा अंतर्गत निवेश के रूप में बीज उपलब्ध कराने हेतु 01 अक्टूबर 2024 को राजकीय अलंकृत उद्यान चंद्रभानपुर में शासन से अनुमोदित ख्यातिलब्ध निजी कंपनियों के स्टाल लगाकर बीज उपलब्ध कराने हेतु निदेशक,उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को बीते मंगलवार 24 सितंबर को निर्देश दिया गया।

संदीप कुमार गुप्त ने दी जानकारी

जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त ने बताया कि सभी इंपैनल्ड फर्मो को निदेशक, उद्यान एवं उनके द्वारा सूचित किया गया है और किसानो के मध्य भी व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए उक्त तिथि को उपस्थित होकर अपनी पसंद का गुणवत्ता युक्त बीज प्राप्त करने हेतु अवगत कराया जा रहा है। किसान बीज प्राप्त करने के उपरांत फर्म की बिल को जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे और अनुदान की धनराशि कंपनी को विभाग द्वारा ट्रांसफर की जाएगी ,इससे किसानों पर आर्थिक बोझ कम होगा।

जिला उद्यान अधिकारी ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 – 25 में रबी और जायद सीजन में 189 हेक्टेयर में शाक भाजी और मसाला की खेती में प्याज 300 हेक्टेयर, लहसुन का 45 हेक्टेयर क्षेत्र विस्तार किया जाएगा जिसमें 50 हेक्टेयर अनुसूचित जाति जनजाति के किसानों का विशेष लक्ष्य सम्मिलित है। उद्यान विभाग द्वारा जनपद को प्याज और लहसुन की खेती में अग्रणी बनाने तथा किसानों को मसालों से ज्यादा आर्थिक लाभ दिलाने में यह कार्यक्रम सहायक होगा। साथ ही मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन के भी कार्यक्रम करने हेतु किसानों को प्रेरित किया जा रहा है।

Top 5 Business Schools in the World Animals With Blood in Blue, Green, and Purple The 5 Earthly Animals With The Longest Lives Aishwarya Rai’s Fashion Is Worth Bookmarking 5 Street Foods You Must Try In Varanasi