मऊ, प्रमोद कुमार तिवारी : जनपद के कुशमौर स्थित भा०कृ०अनु०प० – राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित 2 से 4 जनवरी 2025 तक चलने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार प्रान्त के मुंगेर जिले से 26 किसानों ने मऊ जनपद पहुंच कर प्रतिभाग किया। ‘कृषि में गुणवत्तायुक्त बीजों का महत्व’ विषय पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डा० संजय कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रधान वैज्ञानिक डा० अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान प्रतिभागी किसानों ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए यह बताया कि मुंगेर, बिहार में अन्य खाद्यान्न फसलों के साथ खीरा, प्याज़ जैसे सब्जियों का उत्पादन किया जाता है।
संस्थान के निदेशक डा० संजय कुमार ने किसानों के साथ सब्जियों के बीज उत्पादन पर चर्चा की एवं उन्नत खेती के सुझाव दिये।प्रधान वैज्ञानिक डा०अंजनी कुमार सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी एवं किसानों को स्वयं बीज उत्पादित करने के लिए प्रेरित किया। बीज वैज्ञानिक डा०आलोक कुमार ने किसानों को बीजों की विभिन्न श्रेणियों तथा गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन की मूलभूत तकनीकों से परिचय करवाया। वैज्ञानिक डा० दीपांशु जायसवाल ने किसानों को फसलों में आनुवंशिक शुद्धता और बीज परिक्षण तकनीक के बारे में बताया।वैज्ञानिक डा० मंजनगौड़ा ने गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन के लिए खरपतवार प्रबंधन पद्धतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समन्वयन डा०अंजनी कुमार सिंह, डा० आलोक कुमार एवं डा० पवित्रा वी के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।