बिजनौर,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कोतवाल ने पिता पुत्र का वीडियो को गाड़ी में बैठा कर खुद उनकी कावड़ को कंधे पर उठा लिया। काफी दूर तक कोतवाल पैदल ही कावड़ को अपने कंधों पर लेकर गए।
बिजनौर के धामपुर में जब कोतवाल धामपुर पुलिस बल के साथ नगीना हाईवे 74 पर कावड़ियों की सुरक्षा के लिए गस्त कर रहे थे। तब उन्हें हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने घर की ओर लौट रहे पिता पुत्र मिले। पिता पुत्र को कांवड़ लेकर बरेली तक जाना है। पिता पुत्र से चला नहीं जा रहा था ।
कोतवाल ने दोनों को अपनी सरकारी जीप में बैठाया और उनकी कांवड़ को खुद अपने कंधों पर लेकर धामपुर पहुंचे । कोतवाल ने दोनों पिता-पुत्र को धामपुर थाने की सीमा तक छुड़वाया।
कोतवाल की इस समाज सेवा और धार्मिक सेवा से लोग प्रभावित हैं। कोतवाल का इस संबंध में वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसे लोगों द्वारा सराहा जा रहा है।