बगदाद,एनएआई : इराक की राजधानी बगदाद में स्वीडन के दूतावास पर हमले का प्रकरण सामने आया है।जिसमे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार सुबह स्वीडन के दूतावास में आग लगा दिया।
इस प्रकरण से जुड़े एक परिचित ने समाचार एजेंसी एनएआई को बताया कि सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार सुबह बगदाद में स्वीडन के दूतावास पर अचानक से हमला कर दिया और स्वीडन दूतावास में आग लगा दिया गया।
कर्मचारियो को नहीं हुआ कोई नुकसान
जबकि, सूत्र ने कहा कि दूतावास के किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं, बगदाद में स्वीडन के दूतावास के अधिकारियों ने इस प्रकरण पर कोई जवाब नहीं दिया है।
कुरान जलाने पर भड़के लोग
जबकि स्वीडन में इस्लाम धर्म की कुरान को जला दिया गया था। इस घटना के बाद से ही मुस्लिम समुदाय के लोग स्वीडन के खिलाफ अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। इसी कारण बगदाद में शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल सदर के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।
मुक्तदा अल सदर का समर्थन करने वाले एक लोकप्रिय टेलीग्राम चैनल पर हमले की वीडियो को शेयर किया गया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि सैकड़ों लोगो की संख्या में मौजूद लोगों ने गुरुवार को स्थानीय समयानुसार 1 बजे स्वीडन दूतावास पर हमला कर दिया था। इसके बाद भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने दूतावास में आग लगा दिया ।
सोशल मीडिया पर किया गया वीडियो वायरल
जबकि वीडियो में दूतावास परिसर की एक इमारत से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है,लेकिन समाचार एजेंसी एनएआई ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं किया है। इसके साथ ही यह भी पता नहीं चल पाया कि हमले के समय दूतावास के कर्मचारी अंदर थे या नहीं।