कानपुर देहात, संवाददाता : विंड और सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से बढ़ती हुई गुजरात की कंपनी केवीजीजीएन ने 2 मेगावाट के सोलर प्लांट हेतु कानपुर देहात के ग्राम सुजौर में भूमि पूजन का कार्यक्रम किया। कम्पनी के निदेशक कुणाल किशोर और कम्पनी के सीईओ विवेक कुमार सचान ने विधि – विधान से पूजन किया। पण्डित शैलेंद्र तिवारी के दिशा निर्देशन में पूजन कार्य संपन्न कराया गया। दो 2 मेगावाट के इस प्लांट का निर्माण कार्य मार्च 2026 तक माह पूर्ण हो जायेगा।
निर्माण के उपरांत इस प्लांट से दो मेगावाट का विद्युत् उत्पादन शुरू हो जायेगा। इस सोलर प्लांट से नोनापुर सब स्टेशन को निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति होने लगेगी जिससे की क्षेत्रवासियों को लाभ होगा। इस सोलर प्लांट के लगने से क्षेत्रवासी बहुत खुश है।
केवीजीजीएन कम्पनी के निदेशक ने बताया कि केवीजीजीएन कपनी सोलर और विंड ऊर्जा के क्षेत्र में देश के कई राज्यो मे जैसे -कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ,आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, और तमिलनाडु आदि राज्यो मे सुचार ढंग से कम्पनी अपनी सेवाएं दे रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रण विजय सचान, प्रमोद सचान, बाबू सचान,, कृष्ण कुमार सविता, विनीत कुमार, सीता सिंह, शर्मिला सचांन, और पूजा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।