लाहौर, एजेंसी : गंभीर प्रदूषण से जूझ रही पाकिस्तानी पंजाब की राजधानी लाहौर की जहरीली धुंध अब अंतरिक्ष से भी दिखाई देने लगी है। जियो न्यूज के अनुसार, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा उपग्रह से ली गई तस्वीरों में यह स्थिति दिखाई दी है। पाकिस्तान में मुल्तान और इस्लामाबाद जैसे कई शहरों में धुंध छाई है।
अकेले पंजाब में एक महीने के दौरान 18 लाख लोग बीमार हुए हैं। बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पूरे पंजाब में पांच दिन के लिए स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। प्रदूषण की खराब स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान के वायु गुणवत्ता विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
लाहौर और मुल्तान भयंकर प्रदूषण की चपेट में
जियो न्यूज ने कहा है कि लाहौर और मुल्तान काली धुंध की चादर में लिपटे हुए हैं। शहर की सड़कें ढक गई हैं और भवन भी नहीं दिखाई दे रहे। स्विस वायु गुणवत्ता तकनीकी कंपनी एक्यूएयर के अनुसार मंगलवार को भी लाहौर विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में रहा। मंगलवार दोपहर लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 429 रहा। शहर के एक क्षेत्र का एक्यूआइ 720 पाया गया।
पाकिस्तान में हवा की खराब गुणवत्ता को देखते हुए यूनिसेफ ने चेतावनी दी है। यूनिसेफ ने कहा है कि पंजाब की अत्यंत प्रदूषित हवा से पांच वर्ष से कम उम्र के 1.1 करोड़ से ज्यादा बच्चों समेत लोगों के जीवन पर खतरा है। जियो न्यूज ने कहा है कि बुरी तरह प्रभावित शहरों में दर्जनों बच्चों समेत सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं।