कांकेर, संवाददाता : टीवी चैनल माध्यम से परिवारिक निवारण के हवाला देकर 28 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी को कांकेर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि कांकेर नगर की रहने वाली मीरा साहू ने 26 दिसम्बर 2024 को मामला दर्ज कराया था, जिसमे कहा गया था कि डीडी फ्री डिश के चैनल नं.38 में मनोरंजन प्राईम में प्रसारित जय माँ कामाख्या संस्थान के राघवेन्द्र आचार्य, धीरज रावत से पारिवारिक समस्या के कारण मेरे द्वारा फोन से बात कर अपनी पारिवारिक समस्या से अवगत कराया गया।
अकारण मृत्यु का भय दिखाकर की ठगी
जिनके द्वारा उपरोक्त नंबर एवं अन्य मोबाईल नंबर से पारिवारिक समस्या के निराकरण के लिए 3100/- रूपये का हवन करना पड़ेगा कहकर मेरी पूरी पारिवारिक समस्या को जानकर मुझे बार-बार डरा-धमकाकर पारिवारिक समस्या के निराकरण नहीं होने की स्थिति में परिवार के किसी भी सदस्य की अकारण मृत्यु हो जायेगी का भय दिखाकर पीड़ित से बार-बार पैसो की मांग की गई, जिनसे भयभीत एवं प्रताड़ित होकर पीड़ित ने आईसीआईसी बैंक दिल्ली के खाता धारक धीरज रावत (रावत क्रियेशन) के खाता नंबर में चेक के माध्यम से अलग-अलग रूपये ट्रान्सफर किया गया है तथा लगातार बार-बार फोन कर मृत्यु का पारिवारिक समस्या का निराकरण नहीं कराने से मृत्यु का भय दिखाकर पुनः पैसे की मांग की जाती थी.
पीड़ित के जानकरी के आधार पर खाताधारक आरोपी धीरज रावत का बैंक केवायसी जानकारी एवं मोबाईल सीडीआर प्राप्त होने पर.आरोपी की पता तलाश हेतु राज्य से बाहर दिल्ली जाने अनुमति प्राप्त कर थाना से टीम दिगर प्रान्त दिल्ली रवाना किया गया। आरोपी धीरज रावत पता रोहिणी नार्थ वेस्ट दिल्ली के सकुनत पर पता किया गया लेकिन आरोपी नही मिला लगातार आरोपी की तलाश जारी थी जिसे दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।