नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : New Airport Lakshadweep : केंद्र सरकार का लक्षद्वीप को लेकर प्लान है। सरकार मिनिकॉय आइलैंड्स पर एयरपोर्ट बनाने जा रही है। जहां से फाइटर जेट्स, मिलिट्री एयरक्राफ्ट और कॉमर्शियल प्लेन का संचालन किया जायेगा । यहां ड्यूल परपज एयरफील्ड होगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक , यहां आम जनता विमान से आ सकेंगे। इसके साथ ही मिलिट्री एयरक्राफ्ट की लैंडिंग और टेकऑफ हो पाएगा।
एयरफील्ड बनाने का प्रस्ताव
मिलिट्री इस्तेमाल के लिए एयरफील्ड बनाने का सरकार के पास प्रस्ताव गया था। उसे अपग्रेड करके ड्यूल परपज एयरफील्ड के तौर पर भेजा गया है। एयरफील्ड बनने से भारत अरब सागर और हिंद महासागर की निगरानी रख पाएगा। समुद्री लुटेरों पर लगाम कसी जा सकेगी ।
एयरफोर्स करेगी एयरफील्ड का संचालन
नौसेना और वायुसेना के लिए हिंद महासागर और अरब सागर में ऑपरेशन करना अब और आसान हो जायेगा । चीन की बढ़ती गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सकेगा । मिनिकॉय आइलैंड पर एयरस्ट्रिप बनाने का प्रस्ताव भारतीय तटरक्षक बल ने दिया था । नए हवाई अड्डे और एयरफील्ड का संचालन एयरफोर्स के द्वारा किया जायेगा ।
लक्षद्वीप के पास एक एयरस्ट्रिप है। ये अगाती आइलैंड पर है। यहां हर विमान उतर नहीं पाएंगे। हवाई अड्डे को बनाने का प्रस्ताव तय है। कई बार रिव्यू हो चुका है। कवरत्ती आइलैंड पर नौसेनिक बेस है।