नई दिल्ली, एजेंसी : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति का माहौल एक बार फिर गरमाने वाला है। दिल्ली की राउज एवेन्यू स्थित विशेष सीबीआई अदालत आज आइआरसीटीसी होटल घोटाला और जमीन के बदले नौकरी मामले में आरोप तय करने पर अपना फैसला सुनाएगी। इस बीच आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव अदालत पहुंच चुके हैं।
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं। अदालत ने 24 सितंबर को सभी आरोपियों को पेश होने का निर्देश दिया था। बताया जा रहा है कि कोर्ट यह तय करेगा कि लालू परिवार के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं।
यह मामला उस समय से जुड़ा है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। उन पर आरोप है कि रेलवे में नौकरी देने के बदले लाभार्थियों से जमीन ली गई थी। अदालत ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 29 मई को निर्णय सुरक्षित रख लिया था।