बेरुत, रायटर : लेबनान में अमेरिकी दूतावास पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता जेक नेल्सन ने इस गोलीबारी की जानकारी दी है।
गोलीबारी में कोई हताहत नहीं
दूतावास के प्रवक्ता जेक नेल्सन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को लेबनान में अमेरिकी दूतावास पर गोलीबारी की गई। हालांकि, इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है। प्रवक्ता जेक नेल्सन के अनुसार, गोलीबारी स्थानीय समयानुसार रात 10:37 बजे की गई।
दूतावास के प्रवेश द्वार के पास हुई फायरिंग
दूतावास के प्रवक्ता जेक नेल्सन ने कहा कि फायरिंग की घटना अमेरिकी दूतावास के प्रवेश द्वार के पास अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि फायरिंग की आवाज सुन क्षेत्र में दहशत फैल गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
लेबनान के अधिकारियों के साथ संपर्क में है दूतावास
नेल्सन ने कहा कि अमेरिकी दूतावास इस घटना को लेकर लेबनान के अधिकारियों के साथ संपर्क में है। फिलहाल दूतावास के बाहर फायरिंग की घटना को किसने अंजाम दिया है। इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।