जबलपुर, संवाददाता : पनागर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए विद्युत पोल शिफ्टिंग के दौरान एक कर्मी करंट की चपेट में आ गया। झटका लगते ही वह खंबे पर उल्टा लटक गया। करंट के कारण निकली चिंगारी और तेज झटका लगने से मिली चोट से वह उल्टा लटके हुए तड़प रहा था। जैसे-तैसे साथी कर्मियों और ग्रामीणों ने उसे नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचा, जहाँ उसकी मौत हो गई। ग्राम रैपुरा में लोक निर्माण विभाग एक सड़क का निर्माण करा रहा है। नई सड़क बनाने से पूर्व अभी बिजली के पोल की शिफ्टिंग की जा रही है।
आग के गोले की तरह दिखने लगा उदित
पोल हटाने और नए लगाने का काम एक निजी कंपनी (मूल लाइटिंग कंपनी) को मिला है। ठेका कंपनी के कर्मचारी शनिवार को पोल शिफ्टिंग का कार्य कर रहे थे। इस दौरान बिजली का कनेक्शन काटने के लिए निजी कंपनी का कर्मचारी उदित राज परस्ते एक पोल पर चढ़ा। उसने जैसे ही लाइन काटना शुरू किया ,करंट के संपर्क में आ गया। तेज धमाके के साथ चिंगारी निकली। उदित आग के गोले की तरह दिखने लगा। झुलसने के साथ ही पोल पर उल्टा लटक गया और तड़पने लगा। इस दौरान वह लगभग 10 मिनट तक विद्युत तार में उलझकर तड़पता रहा।