श्रीनगर, संवाददाता : स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। हालांकि, इस बीच एक जवान गोलीबारी में शहीद हो गए। ऐसी सूचना है कि इस एनकाउंटर में एक आतंकी भी ढेर हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के चुरुंडा इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।
अलर्ट मोड पर जवान
बीते मंगलवार बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों की जम्मू-कश्मीर मे घुसपैठ कराने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। उत्तरी कश्मीर में एलओसी के पार लांचिंग पैड पर आतंकियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं, लेकिन बीएसएफ ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम बनाया है।
बांदीपोर में स्वतंतत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 79 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली को झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि बीएसएफ और सेना घुसपैठ रोकने के लिए संयुक्त रणनीति के तहत काम कर रही है।
‘सेना के साथ मिलकर कर रहे काम’
हम सेना के साथ मिलकर काम करते हैं और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए अपने प्रयासों का समन्वय करते हैं। इस उद्देश्य के लिए नियमित रूप से संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं। पाकिस्तान की गतिविधियों के बारे में, बीएसएफ कश्मीर के आईजी ने दोहराया कि पड़ोसी देश आतंकवादियों को भेजने की कोशिशें जारी रखे हुए है।