बीजिंग,एजेंसी : चीन के हुनान में शिनिउझाई नेशनल जियोलाजिकल पार्क में स्थित लकड़ी की बनी छोटी दुकान पूरे विश्वभर में चर्चा में बनी हुई है। इस दुकान पर पहुंचना एक बहुत ही मुशिकल है। जबकि यह दुकान 393 फीट की ऊंचाई पर हवा में टंगी हुई है जहां पर रस्सियों के सहारे जाया जा सकता है।
यह दुकान पर्वतारोहियों को जलपान प्रदान करने के लिए बनाई गई है। इंटरनेट मीडिया पर एक यूजर ने इसे पागलपन भरा बताया। वहीं दूसरे ने लिखा कि चाय-पानी के लिए यहां जाने की कल्पना भी नहीं कर सकता।
अजब -गजब लोकेशन की वजह से चर्चा में है ये दुकान
