अजमेर, संवाददाता : आज देश भर में मनाए जा रहे मकर संक्रांति पर्व पर हर कोई दान-पुण्य कर धर्मलाभ कमा रहा है। इसी अवसर पर अजमेर में श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं ने गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया।
श्री राम सेना हिन्दुस्तान के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवीलाल सोनी ने कहा कि अजमेर में आज मकर संक्रांति पर महादेव के मंदिर में गुड़ की लपसी बनाकर पंचशील स्थित कांजी हाउस में गायों को खिलाई गई। देवीलाल सोनी ने कहा कि गौसेवा हमारा धर्म है, गायों की सेवा के लिए जो भी आवश्यकता होगी, उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। श्री राम सेना के सभी सदस्य इसी तरह सामाजिक कार्य आगे भी करते रहेंगे।