सोनभद्र, संवाददाता : UP Police Encounter Case : सोनभद्र के सुकृत के पास तीन जनवरी को ट्रक चालक से लूट के मामले में दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों बदमाश वाराणसी के रहने वाले हैं।
हिन्दुआरी ओवरब्रिज के पास घेरेबंदी कर पुलिस ने उन्हें पकड़ा। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद की है। इस घटना में शामिल छह बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
जुगैल के खरसहवा टोला निवासी ट्रक चालक विजय सिंह तीन जनवरी की रात देवरिया से गिट्टी उतारकर लौट रहा था। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सुकृत के पास अहरौरा घाटी में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके पास गिट्टी बिक्री के मौजूद एक लाख रुपये लूट लिए थे।
घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने 14 जनवरी की रात सुकृत के पास ही मुठभेड़ में एक बदमाश सुजीत यादव को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर गुरुवार की सुबह पांच अन्य बदमाश दबोचे गए थे।
देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में शामिल दो बदमाश रॉबर्ट्सगंज से हिन्दुआरी की ओर जा रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की।
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
हिन्दुआरी ओवरब्रिज के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद दोनों बदमाश हिनौता गांव की तरफ भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी।
घायल बदमाशों की पहचान वाराणसी के चौबेपुर निवासी साहिल यादव और राजातालाब के मेहगवा निवासी राहुल यादव के रूप में हुई। उनके पास से दो तमंचा, दो कारतूस, एक पल्सर बाइक, दो मोबाइल फोन और लूट के 16,500 रुपये नकद बरामद हुए। दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल लोढ़ी में इलाज के लिए भेजा गया। घटना स्थल पर फील्ड यूनिट और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
एएसपी कालू सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी।