लखनऊ, डॉ.जितेंद्र बाजपेयी : उत्तर प्रदेश की AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) क्षमताओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए ‘रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2026’ का आयोजन 12 और 13 जनवरी को लखनऊ में किया जाएगा। यह सम्मेलन IndiaAI Impact Summit 2026 से पहले एक आधिकारिक प्रीकर्सर (पूर्व-कार्यक्रम) के रूप में आयोजित हो रहा है।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन IndiaAI और केंद्रीय आईटी मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें शासन व्यवस्था और सार्वजनिक सेवाओं में AI के अत्याधुनिक उपयोग को प्रदर्शित किया जाएगा।
सम्मेलन में डिजिटल गवर्नेंस, हेल्थकेयर इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आधारित सार्वजनिक सेवाओं में यूपी की उपलब्धियों को दिखाया जाएगा। इसमें हेल्थ सिस्टम, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सरकारी योजनाओं में AI के रियल-टाइम उपयोग को प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही सरकार, इंडस्ट्री, स्टार्टअप्स और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।
सम्मेलन से निकलने वाले सुझाव और परिणाम फरवरी 16–20, 2026 को होने वाले IndiaAI Impact Summit 2026 के राष्ट्रीय रोडमैप में शामिल किए जाएंगे।
कार्यक्रम में ग्लोबल AI परिदृश्य, AI आधारित हेल्थकेयर, राज्य स्तरीय तैयारी, डिजिटल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, AI आधारित डायग्नोसिस, क्लिनिकल इनोवेशन और वर्कफोर्स एम्पावरमेंट पर सत्र होंगे। साथ ही स्टार्टअप शोकेस, हैकाथॉन रिजल्ट और इंडस्ट्री डेमो भी दिखाए जाएंगे।
इस सम्मेलन का उद्देश्य AI को जिम्मेदारी, समावेशिता और बड़े स्तर पर अपनाने पर राष्ट्रीय चर्चा को आगे बढ़ाना है।
