लखनऊ, संवाददाता : सुन्दरकांड का आयोजन प्रत्येक माह की भांति इस माह भी आज शनिवार को सायं 4 बजे से लाटूश रोड स्थित होटल शिमला पैलेस में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। वैश्य समाज सेवा के अध्यक्ष एवं हिंदू महिला सेवा समिति के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार व उनकी टीम के द्वारा श्रीराम व हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा फूल माला एवं पूजा अर्चना कर सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया। सभी लोगों ने सुंदरकांड के बाद हिंदू महिला सेवा समिति की उपाध्यक्ष शालिनी त्रिपाठी का जन्मदिन केक काट कर बहुत धूमधाम से मनाया गया। शालिनी जी ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया। संस्था के सभी लोगों ने लोगों का भंडारे का प्रसाद वितरण किया।
राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार ने कहा कि सनातन धर्म होने के नाते हमारी संस्था सबको एक साथ लेकर चलती है समय-समय पर कोई ना कोई प्रोग्राम करते रहते हैं यही संस्था की पहचान है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से हिंदू महिला सेवा समिति की संयोजक अनीता गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री निर्मला मिश्रा, सलाहकार वन्दना त्रिपाठी, संचालन मंत्री रीता नाथ, समाजसेविका रुचिका अग्रवाल, किरन गुप्ता, रीता सोनी,मीना खरे, ममता गुप्ता, गीता साहू, नीतू गुप्ता,रेणु सिन्हा , लक्ष्मी गुप्ता, कुसुम चोरसिया ममता गुप्ता , समाज सेविका रुचिका अग्रवाल, सुनीता वैश्य, नीतू गुप्ता ,पत्रकार रामकृष्ण मिश्रा, आशीष तिवारी, मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी तथा अन्य भक्त गण उपस्थित रहे।
