बरेली , संवाददाता : बरेली में कॉलोनाइजर मोहम्मद आरिफ के शोरूम पर रविवार को दोबारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। शनिवार को इस शोरूम को तीन बुलडोजर लगाए गए थे, लेकिन शोरूम नहीं टूट पाया था। अब पोकलेन मशीन लगाई गई है।
बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबी कॉलोनाइजर मोहम्मद आरिफ की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई जारी है। बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) ने पीलीभीत बाइपास स्थित फ्लोरा गार्ड के पास शोरूम को तोड़ने की कार्रवाई रविवार को दोबारा शुरू की। इस शोरूम की मजबूती के सामने शनिवार को बीडीए के तीन बुलडोजर हांफते नजर आए।
शाम तक पुरजोर कोशिश के बाद भी वह उसे टस से मस नहीं कर सके
शाम तक पुरजोर कोशिश के बाद भी वह उसे टस से मस नहीं कर सके। रविवार को सुबह 11 बजे के बाद पोकलेन मशीन से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
कॉलोनाइजर आरिफ के बरातघर फ्लोरा गार्डन के बगल वाले हिस्से में शानदार शोरूम बनाया गया है, जिसमें इन दिनों नामी गारमेंट कंपनी का स्टोर संचालित था। पुलिस व बीडीए की टीम ने सुबह ही स्टोर मालिक को इसे खाली करने के लिए कह दिया था। यूं तो कुछ दिन पहले ही इमारत गिराने का नोटिस दिया जा चुका था। शनिवार को जब कार्रवाई शुरू हुई तो स्टोर से बचा खुचा माल बाहर निकालने की होड़ मच गई।
बीडीए की टीम ने इस शोरूम को तोड़ने के लिए एक के बाद एक करके तीन बुलडोजर लगाए। मजदूरों ने अलग से बरातघर व शोरूम की दीवारों पर घन व हथौड़े बजाए। बावजूद शोरूम को गिराया नहीं जा सका। इस दौरान जगतपुर की मार्केट पर पोकलेन मशीन चलती रही और शाम से पहले ही मार्केट की सभी 16 दुकानें गिरा दीं। अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम दो घंटे में शोरूम को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस क्रम में पोकलेन मशीन से शोरूम को तोड़ा जा रहा है।
