कोलकाता, ब्यूरो : कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में फुटबॉल लींजेड लियोनेल मेसी के GOAT टूर इवेंट के दौरान अव्यवस्था फैल गई थी। VIP और राजनेताओं से घिरे होने के कारण टिकट खरीदकर आए प्रशंसक मेसी को देख तक नहीं पाए। इसके बाद गुस्साए दर्शकों ने जमकर तोड़फोड़ की थी। अब पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वीकार कर लिया है।
विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनेल मेसी के ‘GOAT इंडिया टूर’ के दौरान कोलकाता में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। 13 दिसंबर को साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों प्रशंसक मेसी को देखने आए थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। मेसी के VIP और राजनेताओं से घिरे होने के कारण टिकट खरीदकर आए प्रशंसक उनकी एक झलक तक नहीं देख पाए। इसके बाद गुस्साए दर्शकों ने स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ की थी।
प्रशंसकों ने खेल मंत्री अरूप बिस्वास पर लगाया था आरोप
प्रशंसकों ने आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास सहित कई प्रभावशाली व्यक्ति और राजनेता मेसी को मैदान पर घेरे रहे, जिससे टिकट खरीदकर बैठे लोग स्टार को देख भी नहीं पाए। लियोनेल मेसी करीब 20 मिनट में ही स्टेडियम छोड़कर चले गए, इस इवेंट की टिकट करीब कई हजार रुपये की थी। इससे नाराज दर्शकों ने बोतलें फेंकी, कुर्सियां तोड़ी और स्टेडियम की संपत्ति को नुकसान जमकर पहुंचाया था।
मेसी के कार्यक्रम में बवाल की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्चस्तरीय जांच समिति गठन किया था। लियोनेल मेस्सी के टूर के आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस महानिदेशक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस पूरे प्रकरण में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने लिखा कि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए वे खेल मंत्रालय से मुक्त होना चाहते हैं। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने इसकी पुष्टि की है।
ममता सरकार की हुई थी किरकिरी
इस पूरे घटनाक्रम से ममला सरकार की खूब किरकिरी हुई थी। विपक्षी दल BJP ने इस घटना की कड़ी निंदा की और टिकटों का पूरा पैसा वापस करने की मांग की थी। पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने भी VIP कल्चर पर सवाल उठाए थे। यह घटना फुटबॉल प्रेमी कोलकाता के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई, जहां मेसी जैसे स्टार का स्वागत उत्साहपूर्ण होने की उम्मीद थी।
