लखनऊ, संवाददाता : मदरसा दारुल उलूम गोमती नगर लखनऊ में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और शांतिपूर्वक मतदान के लिए “मतदाता जागरूकता अभियान 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री इंजीनियर रिजवानुल्लाह साहब उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मदरसा एवं संस्था के शिक्षक / कर्मचारियों तथा एक्स वार्डेन सिविल डिफेंस गोमती नगर एवं स्थानीय निवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे और शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

कार्यक्रम शाम 4:00 बजे शुरू हुआ जिसमें मतदान के महत्व एवं इसकी आवश्यकता पर जोर देते हुए समाजसेवी श्री अमरेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि एक-एक वोट लोकतंत्र और संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति और अपनी सरकार चुनने का अधिकार देता है। इसके बाद मदरसा प्रिंसिपल जनाब मो० जहीर खान साहब ने मतदान की अहमियत पर रोशनी डाली और अपील की कि सभी मतदाता 20 तारीख को मतदान जरूर करें।
अन्त में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सोन कुमार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लखनऊ ने विस्तार से मतदान व लोकतंत्र के बारे में उपस्थित छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों को जागरूक करते हुए बताया कि मतदान संविधान द्वारा प्रदत्त वह अधिकार है जिससे आप अपने पसन्द की सरकार चुनने में महत्वपूर्व भूमिका अदा करते हैं। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, जिससे मतदान शत प्रतिशत हो।
इस अवसर पर दारुल उलूम वारसिया के मुदर्रिस व इमाम रजा जामा मस्जिद जनाब अब्दुर्रशीद खान, वरिष्ठ शिक्षकगण व कर्मचारी, सय्यद आसिफ अली, अमरेन्द्र कुमार पटेल, डॉ० वीरेन्द्र कुमार, मो० हस्सान बाराबंकी, अकील अहमद, सैय्यद नदीम साहब नफीस अहमद, वारिस अली खान, सैय्यद मो0 अमीम, आशीष कुमार, सुरेश पाल, एक्स वार्डेन सिविल डिफेंस गोमती नगर उपस्थित रहे। सभी से अपील की “पहले मतदान, फिर जलपान अन्त में मैनेजर जनाब शरीफुल हसन कादरी ने मुख्य अतिथि एवं आये हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया और सभी से अपील की कि 20 मई को भारी संख्या में मतदान करें।