भोपाल,ऑनलाइन डेस्क : छत्तीसगढ़ पर बना चक्रवात अब मध्य प्रदेश में प्रवेश कर गया है जिसके कारन मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। जिसके अतिरिक्त पूर्व-पश्चिमी द्रोणिका भी मध्य प्रदेश में वर्तमान समय में सक्रिय है। अलग-अलग स्थानों पर बनी इन तीन मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार को इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर संभाग के जिलों में कई स्थानों पर झमाझम वर्षा होगी। शेष संभाग के जिलों में भी रुक-रुककर बौछारें पड़ेंगी।
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के चार जिलों खरगोन, इंदौर और बड़वानी, देवास में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त करते हुए आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सीहोर,विदिशा ,रायसेन, बुरहानपुर, भोपाल,खंडवा, झाबुआ, आलीराजपुर,धार, रतलाम, उज्जैन, गुना, दतिया, डिंडोरी, कटनी, , छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर ,सागर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बौछारें के साथ वर्षा हो सकती हैं।
यहां बरसा पानी
इधर पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में अच्छी वर्षा हुई। इसके तहत उज्जैन में 95.0, खरगोन में 96.0, देवास में 83, अनूपपुर में 84.6,सागर में 80.2, बड़वानी में 75.2,खंडवा में 80.0, कटनी में 75.2, बैतूल में 72.8, रीवा में 64.0, टीकमगढ़ में 62, मंडला में 60.7, छिंदवाड़ा में 60.0, सतना में 54.3,मंदसौर में 54.6, रतलाम एवं इंदौर में 54.0, शहडोल में 50.0, बालाघाट में 50.0, दमोह में 48,6, हरदा में 48.2, गुना में 46.0, जबलपुर में 44.4, छतरपुर में 42.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। जबकि इस सीजन में एक जून से लेकर शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 715.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। जो सामान्य वर्षा (848.1 मिमी.) की तुलना में 16 प्रतिशत कम है। प्रदेश के 24 जिलों में 20 से लेकर 39 प्रतिशत तक कम वर्षा रिकार्ड की गई है।
मौसम प्रणालियां सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक विदर्भ, छत्तीसगढ़ एवं उससे लगे दक्षिण-पूर्वी मप्र पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। मानसून द्रोणिका जेसलमेर, कोटा, रायसेन, पेंड्रा रोड,जमशेदपुर, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। पूर्व-पश्चिमी द्रोणिका भी मध्य प्रदेश और उससे लगे विदर्भ पर बनी हुई है।
फिलहाल भीगा रहेगा प्रदेश
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन तीन मौसम प्रणालियों के सक्रिय रहने से पूरे प्रदेश में अच्छी वर्षा हो रही है। वर्षा का सिलसिला अभी तीन-चार दिन तक बना रहने की संभावना है। शुक्रवार-शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में झमाझम वर्षा होने के आसार हैं। इन स्थानों पर कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।