भोपाल, डिजिटल डेस्क : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद मोहन यादव ने बुधवार को बड़ा निर्देश जारी कर दिया। मंत्रालय में कार्य संभालने के तत्काल बाद मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों तथा अन्य स्थलों में अनियमित अथवा अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिया ।
पूजा- पाठ कर संभाला कार्यभार
शपथ ग्रहण करने के तत्काल बाद मोहन यादव ने मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधिवत पूजा पाठ कर कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मुख्य सचिव वीरा राणा सहित दूसरे वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सरकारी दिशा-निर्देशो के अनुसार , लाउडस्पीकर एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियम विरुद्ध तेज आवाज में बिना अनुमति के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ध्वनि प्रदूषण तथा लाउडस्पीकर आदि के अवैधानिक उपयोग की जांच के लिए सभी जिलों में उड़न दस्तों के गठन का निर्णय ले लिया गया है।