प्रयागराज, संवाददाता : अतीक अहमद की अपराध से अर्जित संपत्तियों की तलाश में जुटी कमिश्नरेट पुलिस ने उसकी बेशकीमती दो अन्य संपत्तियां तलाश किया हैं। अतीक के दो फ्लैट मिले हैं, जिनकी कीमत तीन करोड़ है। फिलहाल, फ्लैट से जुड़े दस्तावेजों को छान बीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जानकारी एकत्र करने के बाद इन दाेनों को भी गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया जाएगा। यह दोनों फ्लैट खुल्दाबाद के लूकरगंज स्थित एक अपार्टमेंट में स्थित हैं।
पुलिस को पता चला है कि अपार्टमेंट बनने की शुरुआत में ही अतीक ने दो फ्लैट अपने नाम बुक करा लिए थे। फिलहाल, यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि इसके लिए माफिया ने कितने रुपये चुकाए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि दोनों ही फ्लैट जब बुक कराए गए तो इनकी कीमत महज 15-15 लाख रुपये थी। यह बात भी सामने आई है कि दोनों ही फ्लैट कुछ समय के लिए किराये पर भी उठा दिए गए थे । फिलहाल, पुलिस इनसे संबंधित दस्तावेजों को छान बीन में जुटी है। इसके लिए राजस्व विभाग के कर्मचारियों की भी सहायता ली जा रही है। इन दोनों फ्लैट को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया जाएगा।
12.42 करोड़ की संपत्ति के प्रकरण में 7 को फैसला
अतीक अहमद की 12.42 करोड़ की बेनामी संपत्ति से संबंधित मामले में गैंगस्टर न्यायालय सात जून काे फैसला सुनाएगा। माफिया ने 200 रुपये दिहाड़ी पाने वाले मजदूर हूबलाल निवासी लालापुर के नाम पर यह संपत्ति बनाई थी, जो एयरपोर्ट क्षेत के गौसपुर कटहुला में स्थित है। पिछले वर्ष नवंबर में इस संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया गया था। कई महीनों तक मामले में कोई अपील न होने पर पुलिस आयुक्त न्यायालय ने इस मामले को गैंगस्टर कोर्ट में भेज दिया था।
सूत्रों का कहना है कि हूबलाल ने यहां भी अपना बयान दर्ज करा दिया है। उसने बताया है कि अतीक ने डरा-धमकाकर यह बेशकीमती जमीन उसके नाम पर लिखाई थी। इसके साथ ही यह भी कहा था कि वह जब चाहेगा, उसे जमीन उसके नाम पर लिखनी पड़ेगी।