लखनऊ, संवाददाता : प्रयागराज अतीक अहमद सहित करीब 10 माफिया की 500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अब उप्र सरकार के खजाने में जाएगी। इसमें करीब साढ़े तीन अरब रुपये की अचल संपत्ति अतीक अहमद की है। इसके लिए पुलिस ने कवायद तेज कर दी है। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत पुलिस ने अतीक अहमद, कुख्यात गोतस्कर मो. मुजफ्फर, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा, अपराधी राजेश यादव, पप्पू गंजिया, नकल माफिया केएल पटेल सहित कई माफिया व अतीक के गुर्गों की अचल संपत्तियों को कुर्क किया था।
10 माफिया की संपत्ति होगी जब्त
अपराध से अर्जित संपत्ति के संबंध में आरोपितों को जिलाधिकारी की कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए साक्ष्य पेश करना था, लेकिन ऐसा किसी ने नहीं किया। अब इसकी पूरी रिपोर्ट न्यायालय को भेजी जा रही है। माफिया को अदालत में भी खुद की कमाई से खरीदी गई जमीन और मकान से संबंधित साक्ष्य देने होंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति को स्थायी तौर पर जब्त कर लिया जाएगा और उसे राज्य सरकार के पक्ष में करने का आदेश हो जाएगा।
पुलिस का मानना है कि माफिया अतीक अहमद की चकिया, झूंसी, कसारी-मसारी,सिविल लाइंस, लखनऊ, झलवा, कौशांबी स्थित करीब 3 अरब 45 करोड़ रुपये की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में जब्त किया गया है। इसी तरह दिलीप मिश्रा की नैनी, औद्योगिक क्षेत्र, राजेश यादव की झूंसी, पप्पू की नैनी, केएल पटेल की मम्फोर्डगंज व गंगापार और मुजफ्फर की नवाबगंज, पूरामुफ्ती में जमीन, मकान को कुर्क किया था, जिसके बारे में उनकी तरफ से कोई आपत्ति दाखिल नहीं की गई है।
ऐसी ही करीब 500 करोड़ से अधिक की प्रापर्टी को राज्य सरकार के खजाने में सम्मिलित करने की कार्यवाही पुलिस कर रही है। प्रयागराज माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई अन्य स्थानों की जमीन पर भी गरीबों के लिए आशियाना तैयार किया जाएगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने इन जमीनों पर डेढ़ हजार फ्लैट तैयार करने का प्रस्ताव शासन के पास भेज दिया गया है।
महाकुंभ 2025 के पहले 700 फ्लैट निर्मित करने की तैयारी
महाकुंभ 2025 के पहले 700 फ्लैट निर्मित करने की तैयारी भी कर ली गई है। दूसरी ओर, लूकरगंज में माफिया की कब्जे वाली जिस तीन बीघा जमीन को मुक्त कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 76 फ्लैट का निर्माण करा दिया गया है, वहां के आवंटियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को स्वयं चाबी देंगे ।
माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ ने प्रयागराज में बेशकीमती जमीनों पर कब्जा कर लिया था। जब अभिलेखों की पड़ताल हुई तो जमीन नगर निगम, अस्थान व अन्य विभागों की निकली। जमीनों पर माफिया और उसके करीबियों ने मकान भी बनवा लिया था।
प्रशासन के निर्देश पर पीडीए ने कुछ स्थानों पर अवैध निर्माण को ढहा भी दिया है। अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इन जमीनों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए फ्लैट बनाने का प्रस्ताव शासन के पास भेज दिया गया है।