रूड़की, संवाददाता : सुल्तानपुर भिक्कमपुर गांव में एक किसान की पशुशाला में मगरमच्छ घुस गया। जिसे देख वहां बंधे पशु इधर-उधर भागने लगे। पशुओं को बेचैन देखकर किसान पशुशाला में जा कर देखा तो सामने मगरमच्छ को देखा किसान ने वन अधिकारियों को मगर मच्छ की जानकारी दिया । वन विभाग की टीम ने मौके पर जा कर मगरमच्छ को पकड़ लिया और गंगा में छोड़ दिया।
पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में हो रही वर्षा के चलते नीलधारा गंगा, सोनाली नदी, पथरी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसके साथ-साथ खेतों में भी जलभराव हो गया है। जिसके चलते नदियों में रह रहे मगरमच्छ चारे की तलाश में खेतों के रास्ते गांव में अंदर घुस रहे हैं। बृहस्पतिवार रात्रि एक मगरमच्छ भिक्कमपुर गांव निवासी धर्मवीर की पशुशाला में घुस गया ।
मगरमच्छ को देख किसान के होश उड़ गए। शोर मचाने पर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। धर्मवीर ने मामले की जानकारी वन अधिकारियों को दिया । मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से पशुशाला में घुसे मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया ।
वन क्षेत्राधिकार लक्सर यशपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ नीलधारा गंगा में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। वन अधिकारी ने कहा कि वर्षा के समय मगरमच्छ चारे की तलाश में आबादी क्षेत्र में घुस आया था।