नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : फिल्मी दुनिया की जब भी बात होती है तो ख्याल सिर्फ ग्लैमर का आता है। आखिर हो भी क्यों ना? फिल्मी सितारे ग्लैमर के लिए ही जाने जाते हैं। फैशनेबल और लग्जरी जिंदगी जीने वाले कई सितारे ऐसे भी हैं, जो अध्यात्म से भी जुड़े हैं। बॉलीवुड के कई फिल्म सितारे तो शंकर जी के बहुत बड़ेअनन्य भक्त हैं।
कुछ महादेव के लिए व्रत रखते हैं तो कुछ ने अपने शरीर में महादेव की फोटो तक बनवा लिया है। चलिए उन सितारों के बारे में आपको बताते हैं…
अजय देवगन
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भगवान शंकर के बहुत बड़े अनन्य भक्त हैं। इस बात का अंदाजा अभिनेता के चेस्ट पर बने शंकर जी के टैटू देखने से पता चलता है। वह भगवान की पूजा-अर्चना भी करते हैं। वह हमेशा शंकर जी की फोटो शेयर करते रहते हैं।
सारा अली खान
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों का सम्मान करती हैं। वह भगवान शंकर की बहुत बड़ी भक्त हैं। वह हर वर्ष केदारनाथ के दर्शन करने जाया करती हैं। पिछले वर्ष वह बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ गई थीं।
टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ के दिल में भगवान शिव बसते हैं। एक इंटरव्यू में खुद टाइगर ने स्वीकार किया था कि वह भगवान शिव के बहुत बड़े अनन्य भक्त हैं और वह बचपन से उनमें आस्था रखते हैं। यही नहीं, वह हर सोमवार का व्रत भी रखा करते थे। वह महाशिवरात्रि का व्रत भी रखा करते हैं।
कुणाल खेमू
कुणाल खेमू के मन में शंकर जी के प्रति कितनी आस्था है, यह उनके पीठ पर बने त्रिशूल से साफ जाहिर है। वह घर में हर वर्ष महाशिवरात्रि पर पूजा-पाठ भी करवाते हैं।
कंगना रनोट
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट को अक्सर शंकर जी की भक्ति में लीन देखा जाता है। वह घर पर पूजा-पाठ कराने के साथ-साथ मंदिर वगैरह भी जाती रहती हैं। वह आदियोगी मंदिर या फिर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने जाती रहती हैं। वह महाशिवरात्रि के त्योहार भी धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं।