लखनऊ, ब्यूरो : यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने कहा, ‘आपने (सपा) कहा कि महाकुंभ में एक जाति विशेष के लोगों को रोका गया। हमने कहा कि किसी को रोका नहीं गया है। हमने कहा था कि जो लोग सद्भावना के साथ जाएंगे, वे जा सकते हैं, लेकिन अगर कोई दुर्भावनापूर्ण इरादे से जाएगा, तो उन्हें परेशानी होगी।’
सीएम योगी ने सपा को जमकर लताड़ा
यूपी विधानसभा में सोमवार को सीएम योगी ने सपा को जमकर लताड़ा। सपा के सारे सवालों के करारा जवाब दिए। सीएम योगी ने कहा कि गिद्धों को केवल लाश मिली सूअरों को गंदगी मिली संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली…। उन्होंने कहा कि जो लोग दुर्भावनापूर्ण इरादे से महाकुंभ जाएंगे उन्हें परेशानी होगी। जो सद्भावना के साथ जाएंगे वे जा सकते हैं।
कहा कि, ‘हम समाजवादी पार्टी की तरह जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ नहीं खेलते हैं। इनके मुखिया के पास कुंभ की निगरानी करने और उसकी भव्य व्यवस्था देखने के लिए समय नहीं है, इसलिए उन्होंने एक गैर सनातनी को महाकुंभ का इंचार्ज बनाया।’
सीएम योगी ने कहा कि किसी ने सच कहा है कि महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला- गिद्धों को केवल लाश मिली, सूअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावान को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली, भक्तों को भगवान मिले।’
योगी आदित्य नाथ ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष को आपत्ति थी कि भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र और राज्यपाल के अभिभाषण में महाकुंभ को वैश्विक स्तर का आयोजन बनाने के लिए क्यों उल्लेख किया। महाकुंभ में अगर विश्वस्तरीय सुविधा न होती तो अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु उसका हिस्सा नहीं बनते। मैं भारत के हर महापुरुष को सम्मान देता हूं, जिसने भारत में जन्म लिया है।”